राज्यपाल की सुरक्षा में चूक: माउंट आबू की नक्की झील में नियमों की अनदेखीः-

राजस्थानः राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े और सिरोही कलेक्टर की सुरक्षा में चूक का मामला सामने आया है। माउंट आबू की प्रसिद्ध नक्की झील में राज्यपाल और अन्य अधिकारी बिना लाइफ जैकेट पहने नौकायन करते नजर आए। जबकि आम जनता के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है।
नक्की झील में नियमों की अनदेखीः-
नक्की झील में आम जनता के लिए लाइफ जैकेट पहनना अनिवार्य है और बिना जैकेट नौकायन पर रोक है। लेकिन राज्यपाल और अन्य अधिकारियों ने नियमों की अनदेखी की और बिना लाइफ जैकेट पहने नौकायन किया।
सवाल उठाए गएः-
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरों के बाद लोगों ने सवाल उठाए कि क्या नियम केवल आम जनता के लिए हैं और वीवीआईपी उन पर लागू नहीं होते? लोगों ने राज्यपाल और अन्य अधिकारियों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए और नियमों की अनदेखी पर नाराजगी जताई।
सुरक्षा व्यवस्था पर सवालः-
इस घटना ने राज्यपाल और अन्य वीवीआईपी व्यक्तियों की सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या सुरक्षा नियमों की अनदेखी केवल आमजन के लिए है या वीवीआईपी भी इसके दायरे में आते हैं? इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करने की आवश्यकता है।
*अमित बैरवा संवाददाता*
