अग्र भागवत कथा में श्रद्धालुओं का लगा तांता, भजन संध्या में जमकर हुआ नाच-गाना:-

माधोपुर: बहरावण्डा खुर्द कस्बे में कल रात्रिकालीन भजन संध्या के साथ पिछले तीन दिनो से चल रहे अग्र भागवत ज्ञान अमृत कथा महोत्सव का विशाल भण्डारे के साथ समापन हुआ। कस्बे के अग्रवाल समाज एवं छाण अग्रवाल समाज तहसील ईकाई खण्डार के संयुक्त त्वावधान में कस्बे के राजकीय सीनियर माध्यमिक विद्यालय में 3 जनवरी को खारा कुआ स्थित सीताराम जी मन्दिर से विशाल कलश यात्रा के साथ इस महोत्सव का आगाज हुआ।

कथा व्यास नर्वदा शंकर पुरी महामण्डलेश्वर जयपुर वालों के श्री मुख से मधुर एवं रसमयी वाणी में श्रोताओं ने तीन दिन कथा का आनन्द लिया। इस दौरान हजारो श्रृद्धालुओं ने नाच गा कर अपनी हाजिरी लगाई।
इस अलौकिक महोत्सव में आयोजन समिति की ओर से श्रृद्धालुओं के लिए तीनो दिन दोपहर में अल्पाहार एवं शाम को भोजन की व्यवस्था रखी गई। पूर्वी राजस्थान के अग्रवाल समाज के उपाध्यक्ष राधारमण सिंहल ने बताया कि ऐसा अद्भुत महोत्सव खण्डार तहसील में प्रथम आयोजन है।

रात्री को विशाल भण्डारे और भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें कलाकारो द्बारा बाबा खाटू श्याम की फूलो से मनोरम झांकी सजाई गयी और भजन गायको ने एक से बढकर एक प्रस्तुति देकर श्रृद्धालुओं को भाव विभोर कर दिया।
रिपोर्टर – बृजेश त्रिवेदी
