सावन के आखिरी सोमवार को निकली बाबा चंद्रमौलश्वर की पालकी यात्रा, राजनांदगांव में शीतला माता मंदिर से निकली महाकाल की शाही यात्रा:-
छत्तीसगढ़: सावन के आखिरी सोमवार पर बाबा चंद्रमौलीश्वर की पालकी यात्रा निकाली गई, राजनांदगांव के शीतला माता मंदिर से महाकाल की शाही सवारी निकाली गई। अघोरी विजय की धुन पर नाचते रहे, महाकाल के भक्तों ने पंथी नृत्य और राउत नाचा का लुत्फ उठाया।
सावन के आखिरी सोमवार को शीतला माता मंदिर से निकाली बाबा चंद्रमौलेश्वर की पाल की यात्रा जो पुराना बस स्टैंड स्थित मां काली माई मंदिर में समापन हुआ पालकी यात्रा में अघोरी पंथी नृत्य राउत नाचा डीजे आदि का समागम देखने को मिला बाबा की पालकी यात्रा को लेकर जगह-जगह स्वागत में खड़े रहे लोग फूलों की वर्षा व आरती गीत गाकर बाबा का स्वागत किया गया।
बाइट-1- नीलू शर्मा, महाकाल भक्त
संवाददाता – महेश्वर साहू