अखिल भारतीय श्री कसौधन वैश्व समाज ने दीपावली मिलन एवं समाज के प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का किया आयोजन:-

राजनांदगांव: शहर के नजदीक ग्राम ठेकवा में अखिल भारतीय श्री कसौधन वैश्व समाज ने हर्षोल्लास से भव्य दीपावली मिलन एवं समाज के प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।इस श्री कसौधन वैश्व समाज ने युवक-युवती परिचय कार्यक्रम का वृहद आयोजन किया गया था, जिसमें छग.के अलावा मध्यप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र, गुजरात व राजस्थान से बड़ी संख्या पालकों के साथ पधारे विवाह योग्य युवती-युवकों ने एक दूसरे का परिचय देकर कार्यक्रम स्थल पर ही अपना जीवनसाथी का चयन किया।
राजनांदगांव के ग्राम ठेकवा के निजी लान में आयोजित अखिल भारतीय श्री कसौधन वैश्य समाज द्वारा समय-समय पर समाज के प्रतिभावान लोगों को सम्मान करने,विवाह योग्य वर-कन्या का चयन करने ऐसे कार्यक्रम का चयन किया जाता रहा है।इसी कड़ी में श्री वैश्य कसौधन के द्वारा समाज ने दीपावली मिलन और सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया।
बाइट-बीरेन्द गुप्ता, राष्ट्रीय अध्यक्ष वैश्य कसौधन गुप्ता समाज
बाइट-आशा गुप्ता मुख्य सयोजिका वैश्य कसौधन गुप्ता समाज
बाइट-बंटी गुप्ता,आयोजक समिति,अध्यक्ष
रिपोर्ट- महेश्वर साहू ब्यूरो
