अवैध खनन का कहर, 7 महिलाएं गहरे गड्ढे में दब गईं, अस्पताल में भर्तीः-

उत्तर प्रदेशः संभल में बड़ा हादसा हो गया है। बहजोई कोतवाली क्षेत्र के नरौदा गांव में मिट्टी लेने गई सात महिलाएं गहरे गड्ढे में दब गईं। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। पांच महिलाओं को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जबकि दो को सरकारी अस्पताल ले जाया गया।

बाद में सभी को जिला अस्पताल रेफर किया गया। एक महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और एडीएम मौके पर पहुंचे, जांच जारी है।
रिपोर्टर – अंशुल कुमार
