नवंबर यातायात माह: पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान, वाहन चालकों को दी नियमों की जानकारीः-

बहजोई / सम्भलः यातायात माह नवम्बर के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी यातायात दीपक कुमार ने इस्लामनगर चौराहा, बहजोई पर पैदल यात्रियों और वाहन चालकों को यातायात संकेत एवं नियमों की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देना और दुर्घटनाओं को रोकना रहा।
क्षेत्राधिकारी यातायात ने यातायात संकेतों और नियमों की दी जानकारीः-

क्षेत्राधिकारी यातायात दीपक कुमार ने मौके पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि चौपहिया वाहन चालक बिना सीट बेल्ट के वाहन नहीं चलाएं, शराब पीकर वाहन चलाने से पूरी तरह परहेज करें। इसी प्रकार दुपहिया वाहन चालकों को बिना हेलमेट के यात्रा न करने और तीन सवारी से अधिक न बिठाने की सख्त हिदायत दी गई। उन्होंने यातायात नियमों के पालन से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला और सभी को जागरूक किया।
यातायात माह के तहत बहजोई में पुलिस का अभियानः-

अभियान के दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले कुछ वाहनों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई, जिससे अन्य चालकों में अनुशासन की भावना जागृत हुई। पुलिस ने वाहन चालकों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित किया और सड़क सुरक्षा के प्रतिजिम्मेदारी निभाने का आह्वान किया।
पुलिस के अनुसार यातायात माह के तहत जनपद भर में ऐसे अभियान चलाए जा रहे हैं, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी आए और नागरिक सुरक्षित यात्रा कर सकें। यह पहल स्थानीय स्तर पर सराहनीय कदम साबित हो रही है।
रिपोर्टर – मनीष कुमार एम बी
