बाल अधिकार दिवस: शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षा पर केंद्रित रहा UPCEG का अभियानः-

चंदौसी/संभलः उत्तर प्रदेश कोएलिशन टू एम्पावर गर्ल्स (UPCEG) ने 14 नवंबर बाल अधिकार सप्ताह के अवसर पर ‘सशक्त नारी, सशक्त समाज’ अभियान का आयोजन कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, चंदौसी में किया। इस अभियान का उद्देश्य स्थानीय समुदायों, विद्यालयों और युवाओं को एकजुट कर सुरक्षित, समान और सहयोगपूर्ण वातावरण का निर्माण करना है।
UPCEG का ‘सशक्त नारी, सशक्त समाज’ अभियान, संभल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजनः-

श्री पी डी टंडन सेवा संस्थान, बहजोई, संभल ने इस अभियान का नेतृत्व किया। संस्थान ने बच्चों और समुदाय के सदस्यों को विभिन्न गतिविधियों, कार्यशालाओं और संवाद के माध्यम से जोड़ा। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य बाल और किशोर कल्याण को बढ़ावा देना, सरकारी योजनाओं और सेवाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना, तथा युवाओं के लिए अधिक सुरक्षित और सक्षम स्थानों के निर्माण को प्रोत्साहित करना था।
इस अवसर पर श्री पी डी टंडन सेवा संस्थान की सचिव श्रीमती अर्चना टंडन ने कोएलिशन के दृष्टिकोण को साझा करते हुए कहा कि यह अभियान समुदाय स्तर पर लड़कियों के सशक्तिकरण और सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर कार्य कर रहा है। मिलान बी द चेंज के एसोसिएट डायरेक्टर (सिस्टम्स स्ट्रेंथनिंग) जावेद अब्बास ने कहा कि यह पहल UPCEG के छह माह लंबे राज्यव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसका उद्देश्य 20,500 से अधिक किशोरियों तक शिक्षा, स्वास्थ्य और संरक्षण से संबंधित सरकारी योजनाओं, हेल्पलाइन और अवसरों की जानकारी पहुँचाना है।
बाल अधिकार दिवस पर विशेष कार्यक्रम, 92 लड़कियों ने लिया भागः-

कार्यक्रम में 92 लड़कियों ने भाग लिया, जिसका संचालन पूजा पांडेय ने किया। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के स्टाफ ने भी कार्यक्रम में सक्रिय रूप से भाग लिया और सहयोग प्रदान किया। संस्थान की सचिव श्रीमती अर्चना देवी ने सभी का आभार व्यक्त किया और बीईओ सर तथा वार्डन जी को संस्थान की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर अरोही फाउंडेशन के अंकुश जी ने वित्तीय साक्षरता पर जानकारी दी, जबकि संस्थान के प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर श्री हेमंत बाबू ने साइबर सुरक्षा के बारे में जागरूक किया। यह अभियान मार्च 2026 में ‘अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस’ तक विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से जारी रहेगा, जिसका उद्देश्य उत्तर प्रदेश के सबसे वंचित क्षेत्रों में रहने वाली किशोरियों तक पहुँचना और सामूहिक कार्रवाई एवं सतत वकालत के माध्यम से उनके समुदायों में स्थायी परिवर्तन लाना है।
रिपोर्टर – मनीष कुमार एम बी
