जौहर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने की शिरकत, दिया महिलाओं को सशक्त करने का संदेशः-

संभल: विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान से सम्बद्ध जन शिक्षा समिति पश्चिमी उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित राजकीय मान्यता प्राप्त जौहर स्मारक जनता कृषक सरस्वती विद्या मंदिर पवांसा में जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जिलाधिकारी डॉ राजेंद्र पैंसिया ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतिभाग किया।

सर्वप्रथम जौहर वीरांगना ट्रस्ट के सदस्यों के द्वारा जिलाधिकारी का पटका एवं माला पहनकर स्वागत किया गया साथ ही जौहर चित्र को जिलाधिकारी को भेंट किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के शुभारंभ के अवसर पर जौहर चित्र एवं माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
सरस्वती विद्या मंदिर में जौहर श्रद्धांजलि समारोह का आयोजनः-

जिलाधिकारी ने नवनियुक्त जौहर वीरांगना ट्रस्ट के अध्यक्ष को बधाई दी एवं जिलाधिकारी ने महारानी पद्मावती तथा महारानी करुणावती के जौहर के विषय में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने कहा कि आक्रांताओं के कारण अपनी लाज एवं सम्मान को बचाने के लिए महिलाओं ने जौहर किया।
जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति को लेकर कहा कि महिलाओं को सशक्त एवं महिलाओं को सम्मान दिलाने के लिए सरकार के द्वारा मिशन शक्ति एक योजना चलाई जा रही है। जिसको लेकर जिलाधिकारी ने कहा कि मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को नारी सुरक्षा, नारी सम्मान और नारी स्वावलंबन की थीम के अन्तर्गत कार्य किया जा रहा है।

जिलाधिकारी ने कहा कि इस विद्यालय में जौहर केंद्र की स्थापना की जाए जिसको लेकर जिलाधिकारी के द्वारा स्कूल परिसर में जौहर स्कूल की भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। उन्होंने कहा कि जौहर के विषय में यहां पर प्रत्येक दशा में लोगों को बताया जाए एवं जागरूक किया जाए।
इस अवसर पर ट्रस्ट के सदस्य एवं संबंधित महानुभाव सहित समस्त जनमानस के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – मनीष कुमार एम बी
