संभल में गंगा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, 6 की मौत, कई घायल…

दो वाहनों की आमने-सामने हुई टक्कर, 6 लोगों की मौत, कई लोग हुए गंभीर घायलः-

संभलः जनपद संभल में गंगा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा हुआ है, जिसमें दो वाहनों की आमने-सामने टक्कर में 6 लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, गंगा एक्सप्रेस वे पर तेज गति से आ रही कार और पिकअप की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप अगला हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया। वहीं ऑल्टो कार परखच्चे उड़ गए।

6 लोगो की मौके पर हुई मौतः-

हादसे की जानकारी मिलते ही इंस्पेक्टर उमेश सोलंकी, कैलादेवी थानाध्यक्ष सौरभ त्यागी और एएसपी (उत्तरी) कुलदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे। घटना हयातनगर थाना क्षेत्र के गांव रसूलपुर धतुरा स्थित गंगा एक्सप्रेसवे पर हुई। इस दर्दनाक दुर्घटना में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। हादसे की सूचना मिलते ही राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को निजी वाहनों और एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

बताया जा रहा है कि कार में 7 से 8 लोग सवार थे, जिनमें से 6 ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसा कितना भयावह था इसका अंदाज़ा गाड़ियों की हालत देखकर लगाया जा सकता है। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जबकि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर जताया दुखः-

संभल के जिलाधिकारी डॉक्टर राजेंद्र पेंसिया ने हादसे की पुष्टि की और बताया कि मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी इस हादसे पर दुख जताया और अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

रिपोर्टर – मनीष कुमार एम बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD