पुलिस का हेलमेट जागरूकता अभियान, बिना हेलमेट वाहन चालकों को किया गया जागरूक:-

सम्भल: 03 जनवरी 2026: सड़क सुरक्षा को लेकर सम्भल पुलिस पूरी तरह सतर्क नजर आ रही है। जनपद में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से आज दिनांक 03 जनवरी 2026 को सम्भल पुलिस द्वारा कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर हेलमेट जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान का नेतृत्व स्वयं पुलिस अधीक्षक सम्भल श्री कृष्ण कुमार ने किया। उनके साथ मौके पर क्षेत्राधिकारी यातायात श्री दीपक तिवारी, यातायात प्रभारी श्री दुष्यंत बालियान एवं यात्री कर माल कर अधिकारी योगेन्द्र सिंह सम्भल भी मौजूद रहे।
बिना हेलमेट वाहन चालकों पर कार्रवाई:-

अभियान के दौरान बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चला रहे चालकों को रोका गया और मौके पर ही उन्हें हेलमेट पहनने के फायदे, यातायात नियमों का पालन और सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। पुलिस अधिकारियों ने चालकों को चालान करने के बजाय हेलमेट खरीदने के लिए प्रेरित किया, जिससे लोग स्वयं जागरूक बन सकें।
30 हेलमेट का विक्रय कराया गया:-

इस दौरान तेज आवाज वाले संशोधित साइलेंसर लगे वाहनों पर भी कार्रवाई की गई और नियम विरुद्ध पाए गए साइलेंसरों को मौके पर ही काटा गया। अभियान के दौरान लगभग 30 हेलमेट का विक्रय भी कराया गया, जो इस पहल की सफलता को दर्शाता है। पुलिस अधीक्षक सम्भल श्री कृष्ण कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि “यातायात नियमों का पालन करना हम सभी की जिम्मेदारी है। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें, ताकि सड़क दुर्घटनाओं में होने वाली जनहानि को रोका जा सके।
रिपोर्टर – सचिन कुमार
