ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं: प्रशासन ने ध्वस्त किए अवैध निर्माण:-

सम्भल: तहसील के गांव रायां बुजुर्ग में ग्राम समाज की भूमि पर हुए अवैध कब्जों के खिलाफ प्रशासन का अभियान लगातार तेज होता जा रहा है। इसी कड़ी में आज प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए कई अवैध निर्माणों को बुल्डोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया।
प्रशासन द्वारा ग्राम समाज की जमीन पर अवैध रूप से बनी एक मस्जिद को तोड़ने का कार्य शुरू किया गया, जिसे काफी हद तक ध्वस्त किया जा चुका है। इसके साथ ही गांव में तीन अवैध मकानों को भी गिराया गया है। तहसील प्रशासन के अनुसार ये मकान गाटा संख्या 682, रकबा 0.0880 हेक्टेयर ग्राम समाज की भूमि पर अवैध कब्जा कर बनाए गए थे।
स्थिति की संवेदनशीलता को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए ताकि किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। इस कार्रवाई में लगभग 20 अधिकारी शामिल रहे, जिनमें तहसीलदार, मजिस्ट्रेट, क्षेत्राधिकारी सहित पांच थानों की पुलिस और प्रशासनिक टीम मौजूद रही।
प्रशासन ने जीशान नामक व्यक्ति को भी नोटिस जारी किया है। उसके पास कोई मकान न होने के कारण उसे दो से तीन दिन के भीतर स्वयं अवैध कब्जा खाली करने के निर्देश दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि ग्राम समाज की भूमि को अवैध कब्जों से मुक्त कराने का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा और जहां कहीं भी अवैध निर्माण पाए जाएंगे, उनके खिलाफ इसी तरह सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्टर – सचिन कुमार वार्ष्णेय
