पुलिस प्रशिक्षण में गुणवत्ता और अनुशासन पर विशेष ध्यान देने के निर्देशः-

सम्भलः बहजोई स्थित आरटीसी केंद्र, ईश्वर दास टेक्निकल इंस्टीट्यूट में पुलिस अधीक्षक (प्रशिक्षण) श्री हरि गोविंद ने क्षेत्राधिकारी/अपर पुलिस अधीक्षक श्री आलोक भाटी के साथ भ्रमण कर प्रशिक्षण व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों की बैरकों, ड्रिल एवं पीटी ग्राउंड, शूटिंग एरिया सहित पूरे केंद्र की व्यवस्थाओं को बारीकी से परखा।

निरीक्षण के दौरान प्रशिक्षण परिसर का गहन अवलोकन किया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने रिक्रूट आरक्षियों को दिए जा रहे प्रशिक्षण को और अधिक व्यावहारिक, सुदृढ़ और उच्च स्तरीय बनाए जाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से प्रशिक्षण के दौरान अनुशासन, शारीरिक दक्षता, शस्त्र संचालन और पेशेवर कौशल पर अधिक ध्यान देने के निर्देश जारी किए। निरीक्षण के बाद अधिकारियों ने भरोसा दिलाया कि दिए गए निर्देशों का पूर्ण पालन कर प्रशिक्षण व्यवस्था को और बेहतर बनाया जाएगा।
रिपोर्टर – सचिन कुमार वार्ष्णेय
