सम्भल में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस…

संपूर्ण समाधान दिवस में 29 शिकायतें प्राप्त, एक का मौके पर निस्तारणः-

सम्भलः जनसामान्य की शिकायतों के त्वरित, पारदर्शी एवं प्रभावी निस्तारण के उद्देश्य से शनिवार को जनपद सम्भल की तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इसी क्रम में तहसील सम्भल के सभागार में आयोजित समाधान दिवस की अध्यक्षता एडीशनल एसपी सम्भल ने की।

कार्यक्रम के दौरान तहसील सम्भल में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 29 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण किया गया। प्राप्त शिकायतों में सर्वाधिक 18 प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग, 6 पुलिस विभाग, 1 विकास विभाग तथा 4 अन्य विभागों से संबंधित रहे। खाद्य एवं रसद, समाज कल्याण, शिक्षा एवं स्वास्थ्य विभाग से कोई भी शिकायत प्राप्त नहीं हुई।

इस अवसर पर तहसीलदार सम्भल, नायब तहसीलदार सम्भल एवं क्षेत्राधिकारी सम्भल उपस्थित रहे। एडीशनल एसपी ने फरियादियों की समस्याएं गंभीरतापूर्वक सुनीं और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी शिकायतों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण एवं निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
उन्होंने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी शिकायत को अनावश्यक रूप से लंबित न रखा जाए तथा समस्याओं का समाधान निचले स्तर पर ही शीघ्रता से किया जाए, जिससे जनसामान्य को त्वरित राहत मिल सके।

रिपोर्टर – सचिन कुमार वार्ष्णेय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD