पुलिसिंग को संवेदनशील बनाने के लिए सम्भल में उठाया गया महत्वपूर्ण कदम:-

सम्भल: जनपद में महिला सशक्तिकरण एवं जनकल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया गया। अपर पुलिस महानिदेशक, कानून एवं व्यवस्था, उत्तर प्रदेश श्री अमिताभ यश महोदय द्वारा जनपद सम्भल के 15 पुलिस थानों में स्थापित मातृत्व एवं शिशु देखभाल कक्षों का डिजिटल माध्यम से विधिवत उद्घाटन किया गया।

इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी, पुलिस अधीक्षक जनपद सम्भल कृष्ण कुमार एवं अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) अनुकृति शर्मा उपस्थित रहे।
15 महिला पुलिसकर्मियों को मिली स्कूटी,थानों में बेहतर सुविधाएं:-

कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देते हुए 15 महिला पुलिस कर्मियों को स्कूटी वितरित की गई, जिन्हें हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह पहल महिला पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता एवं सुविधा को और अधिक सुदृढ़ करने की दिशा में सराहनीय कदम है।

इस अवसर पर अधिकारियों ने कहा कि मातृत्व एवं शिशु देखभाल कक्षों की स्थापना से महिला पुलिसकर्मियों एवं आम महिलाओं को थानों में बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होंगी, जिससे पुलिसिंग और अधिक संवेदनशील एवं मानविक बनेगी।
रिपोर्टर – सचिन कुमार वार्ष्णेय
