संभल में मोबाइल दुकान और खाद-बीज की दुकान में चोरी की वारदात, दो युवक हुए गिरफ्तार…

बहजोई में मोबाइल शॉप और खाद-बीज की दुकान में चोरी के आरोप में दो युवक हुए गिरफ्तार, पुलिस ने 6 मोबाइल फोन और 6830 रुपए नकद बरामद किए:-

सम्भलः बहजोई में कानून व्यवस्था को सुदृढ़ करने और अपराध पर नियंत्रण के लिए रजपुरा थाना पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए दो चोरों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अवधेश कुमार पुत्र कुंवरपाल और राजा पुत्र बुंदू, दोनों युवक निवासी मोहल्ला दर्जी, कस्बा व थाना रजपुरा, जनपद संभल, को चोरी के 6 मोबाइल फोन और 6830 रुपये नकद के साथ धर दबोचा।

राजपुरा थाने में हुआ मामला दर्जः-

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने 29-30 अगस्त की रात को कस्बा रजपुरा की सैमरी रोड पर एक मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान का ताला तोड़कर चोरी की थी। इस चोरी में उन्हें 1800 रुपये नकद, 3 आईफोन और 3 एंड्रॉइड फोन मिले थे, जिन्हें दोनों ने आपस में बराबर-बराबर बांट लिया। चुराए गए 1800 रुपये उन्होंने व्यक्तिगत खर्चों में उड़ा दिए।

आरोपियों ने बताया किः-

इसी रात आरोपियों ने कस्बा रजपुरा में रामलीला ग्राउंड के सामने दीपक खाद व बीज की दुकान का ताला तोड़कर 17,030 रुपये की नकदी चुराई थी। इस राशि में से अवधेश को 7,000 रुपये और राजा को 10,030 रुपये मिले, क्योंकि अवधेश पर राजा का कुछ पैसा पहले से उधार था। बरामद 6830 रुपये इसी चोरी का हिस्सा हैं, जबकि शेष राशि को दोनों ने खर्च कर दिया।

आरोपियों ने बताया कि वे चुराए गए मोबाइल फोन बेचने की फिराक में थे, लेकिन पुलिस ने समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बरामद सामान और नकदी के आधार पर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मनीष कुमार एम बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD