चोरी के दो मामलों में अभियुक्त गिरफ्तार, माल किया बरामद…

चन्दौसी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चोरी के मामले में आरोपी हुए गिरफ्तार, पुलिस ने माल किया बरामदः-

सम्भलः पुलिस ने चोरी के मामले में 3 अभियुक्तों  को गिरफतार किया और लूट व चोरी का माल बरामद किया। तहसील चंदौसी के थाना बनियाठेर पुलिस ने चोरी के दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए अभियुक्त मुशाहिद पुत्र नसीम, निवासी मौहल्ला टंकी जनेटा, थाना बनियाठेर को गिरफ्तार किया है। उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने टी-पॉइंट ग्रीन चंदौसी से अभियुक्त को हिरासत में लिया।

आरोपीयों के खिलाफ थाना बनियाठेर में दो मुकदमा दर्जः-

पहली घटना 4 सितंबर 2025 की रात को ग्राम सराय सिकन्दर में हुई, जहां नरेन्द्र सिंह पुत्र फूल सिंह के घर में अज्ञात चोरों ने दीवार काटकर अलमारी से 10,000 रुपये और सोने-चांदी के जेवरात चुरा लिए थे। इस मामले में थाना बनियाठेर में मुकदमा दर्ज किया गया और विवेचना उप निरीक्षक धीरेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही है।

दूसरी घटना 13 सितंबर 2025 को गुमथल रोड पर जंगल में बनी देशी शराब की दुकान पर हुई। आवेदक विजय सिंह पुत्र पूरनलाल, निवासी ग्राम भुलावई, ने 14 सितंबर को थाने में शिकायत दर्ज की कि अज्ञात चोरों ने दुकान से 24 पेटी इण्डियन टाइगर ब्रांड की शराब, VIGO कंपनी की बैट्री, और OASYS कंपनी की पॉश मशीन चुरा ली। इस मामले की विवेचना उप निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह द्वारा की जा रही थी।

नशे की लत ने धकेला चोरी की ओरः-

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त मुशाहिद ने पूछताछ में बताया कि वह बेरोजगार है और नशे की लत के कारण चोरी की वारदातों को अंजाम देता है। उसने स्वीकार किया कि 13 सितंबर की रात को उसने शराब की दुकान की छत की पटरी निकालकर 24 पेटी शराब, एक बैट्री, और एक पॉश मशीन चुराई थी। चोरी का माल भारी होने के कारण उसने इसे दुकान के पास झाड़ियों में छिपा दिया था। साथ ही, उसने 4 सितंबर को नरेन्द्र सिंह के घर में दीवार काटकर 10,000 रुपये चुराए थे, जिसमें से 2,600 रुपये उसके पास बचे थे।

पुलिस ने बरामद किया चोरी का मालः-

पुलिस ने अभियुक्त की निशानदेही पर चोरी का माल बरामद कर लिया है। बरामद सामान में 3 पेटी शराब, एक बैट्री, एक पॉश मशीन, और 2,600 रुपये शामिल हैं। अभियुक्त को न्यायालय में पेश करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। थाना बनियाठेर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की स्थानीय लोगों ने सराहना की है। पुलिस ने बताया कि दोनों मामलों की जांच जारी है और अन्य संभावित संलिप्तता की भी पड़ताल की जा रही है।

मनीष कुमार एम बी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD