तिलहर में दरोगा पर गंभीर आरोप, BLO के घर आगजनी की घटना:-

शाहजहांपुर: जनपद में तिलहर थाना क्षेत्र के ग्राम रैना निवासी पीड़ित मोहित सिंह पुत्र धनपाल सिंह ने संबंधित थाने के एक दरोगा पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर को प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित के अनुसार 1 दिसंबर की शाम करीब 6:30 बजे एक दरोगा उसके घर पहुंचे और धमकाते हुए कहा कि थाने बुलाने पर वह नहीं आया। उस समय मोहित घर पर मौजूद नहीं था, केवल उसकी माँ थी जो बीएलओ के कार्य से एसआईआर फॉर्म भर रही थीं।
तिलहर में दरोगा पर गंभीर आरोप:-

दरोगा ने गुस्से में लगभग 125 भरे हुए फॉर्म फाड़ दिए और फॉर्म से भरा थैला अपने साथ ले गए। साथ ही धमकी दी कि मोहित को थाने भेज दे, अन्यथा झूठे मुकदमे में जेल भेज देंगे। पीड़ित ने बताया कि गांव निवासी अमर सिंह पुत्र देबीदीन से युकेलिप्टिस के पेड़ों को लेकर रंजिश चल रही है। अमर सिंह ने कोर्ट के द्वारा लूट का फर्जी मुकदमा किया है, उन्ही कागजातों को लेकर दरोगा जी घर आए थे।
रात करीब 9:30 बजे आरोपी अमर सिंह अपने पुत्र देवेंद्र उर्फ देवन, विकास, सुधीर व दो अज्ञात व्यक्तियों के साथ घर के पास पहुंचे और उसकी झोपड़ी में आग लगा दी। आग से झोपड़ी सहित अंदर रखा घरेलू सामान जलकर राख हो गया। मोहित का कहना है कि उसने सभी लोगों को रोशनी में स्पष्ट रूप से पहचान लिया।
पीड़ित मोहित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग पुलिस अधीक्षक से की है। मोहित के पिता धनपाल सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए शासन-प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
