मीरानपुर कटरा में तिरुपति सोलरटेक कार्यालय का उद्घाटन, बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं को मिलेगी राहतः-

शाहजहांपुरः जनपद के नगर मीरानपुर कटरा में बढ़ते बिजली बिल से परेशान उपभोक्ताओं को राहत दिलाने और केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से तिरुपति सोलरटेक के कार्यालय का शुभारंभ किया गया। कार्यालय का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख नरेंद्र कुमार गुप्ता और वरिष्ठ अधिवक्ता अमित शर्मा ने फीता काटकर किया।
प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना को जन-जन तक पहुंचाने के लिए तिरुपति सोलरटेक का प्रयासः-

तिरुपति सोलरटेक के प्रोपराइटर एवं वरिष्ठ पत्रकार नितिन गुप्ता ने बताया कि योजना के तहत घर, दुकान, स्कूल, अस्पताल, आटा चक्की और वाटर पंप पर सोलर पैनल लगाए जा रहे हैं, जिन पर सरकार द्वारा ₹1.08 लाख तक की सब्सिडी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि टाटा पावर, अडानी और यूटीएल कंपनियों के उच्च गुणवत्ता वाले सोलर सिस्टम उपलब्ध कराए जा रहे हैं तथा फ्री रजिस्ट्रेशन और तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा। ब्लॉक प्रमुख ने सोलर ऊर्जा को भविष्य की जरूरत बताते हुए अधिक से अधिक लोगों से योजना का लाभ उठाने की अपील की।
रिपोर्टर – पप्पू अंसारी
