कड़ाके की ठंड में शाहजहाँपुर पुलिस की मानवीय पहल, जरूरतमंदों को बांटे कंबल:-

शाहजहाँपुर: कड़ाके की ठंड को देखते हुए शाहजहाँपुर पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए जरूरतमंद एवं असहाय लोगों को कंबल वितरित किए। पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर भी उपस्थित रहे।
कंबल वितरण का उद्देश्य सर्दी के मौसम में सड़क किनारे, फुटपाथों एवं झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले जरूरतमंद लोगों को ठंड से राहत पहुंचाना रहा। पुलिस अधिकारियों ने जरूरतमंदों से संवाद कर उनका कुशलक्षेम जाना और सर्दी से बचाव के प्रति उन्हें जागरूक किया।
कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष, महामंत्री, और कई प्रमुख व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहेः-
कार्यक्रम में व्यापार मंडल के महानगर अध्यक्ष सचिन बॉथम, प्रदेश संगठन मंत्री सुरेंद्र सिंह सेठ, महानगर महामंत्री अमित शर्मा सहित कई प्रमुख व्यापारी एवं समाजसेवी उपस्थित रहे। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की भूमिका केवल कानून-व्यवस्था तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के कमजोर वर्गों के प्रति संवेदनशील रहना भी उसका दायित्व है। इस पहल से आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास और सहयोग की भावना मजबूत हुई।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
