मीरानपुर कटरा में शांति समिति की बैठक, रक्षाबंधन, कन्हैया जन्माष्टमी त्योहारों पर सौहार्द बनाए रखने की अपील कीः-

शाहजहांपुरः मीरानपुर कटरा (शाहजहांपुर)। आगामी रक्षाबंधन, कन्हैया जन्माष्टमी आदि त्योहारों पर शांति और भाईचारा बनाए रखने के उद्देश्य से मीरानपुर कटरा थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने की। उन्होंने सभी को त्योहारों की शुभकामनाएं देते हुए अफवाहों से सावधान रहने की अपील की। और चोरी की अफवाहों से जुड़ी हिंसा की घटनाओं पर चिंता व्यक्त की।
हाल में चोरी की अफवाहों से जुड़ी मारपीट की घटनाओं पर चिंता जताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि निर्दोष को पीटने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई होगी।
थाना प्रभारी ने कहा कि कुछ भी संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचना देंः-

मीरानपुर कटरा के थाना प्रभारी ने कहा कि अगर आपको कुछ भी संदिग्ध दिखे तो पुलिस को सूचित करें और खुद कोई कार्रवाई न करें। असत्यापित जानकारी फैलाने से समाज में अशांति फैलती है, इससे बचें और लोगों को भी जागरूक करें। बैठक में सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने पुलिस को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में यूनिस मिस्त्री, सर्वेद अंसारी, सद्दाम अंसारी, पूर्व प्रधान राजीव मिश्रा, अशफाक खान समेत कई लोग मौजूद रहे।
पप्पू अंसारी की रिपोर्ट
