कांग्रेस ने तिलहर में जनसमस्याओं का समाधान मांगा…

कांग्रेस ने नगर पालिका को सौंपा ज्ञापन, मांगा समस्याओं का समाधान:-

शाहजहांपुर: तिलहर में कांग्रेस कमेटी ने नगर पालिका प्रशासन को एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें बढ़ती ठंड में अलाव की व्यवस्था, टूटी सड़कों की मरम्मत और जन्म प्रमाण पत्र संबंधी समस्याओं के समाधान की मांग की गई है।

ज्ञापन में कहा गया है कि जल निगम द्वारा पाइपलाइन बिछाने के लिए खोदी गई सड़कों को तत्काल ठीक कराने की भी मांग की गई है। इन सड़कों के कारण आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि अत्यधिक ठंड के बावजूद नगर पालिका द्वारा अभी तक अलाव की कोई व्यवस्था नहीं की गई है।

नगर अध्यक्ष डॉ. जाने आलम खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा दिया गया यह ज्ञापन सोमवार दोपहर 12 बजे नगर पालिका परिषद पहुंचाया गया। कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए नगर पालिका परिषद पहुंचे और उप जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन नगर पालिका प्रशासन को सौंपा।

रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD