एल.बी.जे.पी. इंटर कॉलेज में आनंद सहाय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का आयोजनः-

शाहजहांपुरः जनपद के तहसील तिलहर स्थित एल.बी.जे.पी. इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रथम वर्ष एक दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता के उपरांत आनंद सहाय वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में किसान इंटर कॉलेज, आईबीएम इंटर कॉलेज, लाल बुलाकी दास इंटर कॉलेज सहित विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
शिव मुरारी सहाय के नेतृत्व में सफल रहा क्रीड़ा महोत्सवः-

क्रीड़ा महोत्सव का आयोजन विद्यालय के अध्यक्ष शिव मुरारी सहाय (आईपीएस) के नेतृत्व में किया गया। यह आयोजन विद्यालय के पूर्व प्रबंधक, समाज सुधारक एवं शिक्षा क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले स्व. आनंद सहाय की पुण्य स्मृति में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथिः-
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह यादव रहे। महोत्सव का शुभारंभ गणेश वंदना के साथ हुआ। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र, पदक एवं ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
अध्यक्ष शिव मुरारी सहाय, प्रबंधक गौरव सहाय, प्रभारी प्रधानाचार्य बृजपाल सिंह एवं समस्त शिक्षकों का विशेष सहयोग रहा। आयोजन को सफल बनाने में सभी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रिपोर्टर – अमुक सक्सेना
