बीएससी एग्रीकल्चर छात्र की सड़क हादसे में हुई मौत, साथी हुआ गंभीर घायलः-

शाहजहांपुरः जनपद में थाना रामचंद्र मिशन क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। ढाबे के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आने से बीएससी एग्रीकल्चर के छात्र कुलदीप (निवासी—गांव हिसमहा, थाना तिलहर) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठा उसका साथी रामनिवास गंभीर रूप से घायल हो गया।
हरदोई जा रहे थे परीक्षा देने, रास्ते में हुआ हादसाः-

कुलदीप हरदोई के शाहाबाद स्थित एक कॉलेज में बीएससी एग्रीकल्चर का छात्र था। वह अपने दोस्त रामनिवास के साथ बाइक से हरदोई परीक्षा देने जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कर परिजनों को सूचना दी और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल छात्र का इलाज जारी है।
हादसे के बाद परिवार में मचा कोहरामः-

पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक की तलाश में जुटी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। कुलदीप के परिवार में माता-पिता के अलावा दो भाई और एक बहन हैं।
रिपोर्टर – पंकज कुमार
