शाहजहांपुर के तिलहर में सूफी संत की याद में भव्य आयोजन…

तिलहर में अखिल भारतीय मुशायरा व कवि सम्मेलन, गणमान्य व पत्रकार सम्मानित:-

शाहजहांपुर: तिलहर नगर में सूफी संत वली सैयद शाह शमसुद्दीन मियां के 191वें उर्स के अवसर पर अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता सर्राफ के सानिध्य में आयोजित इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न शहरों से आए शायरों व कवियों ने अपने कलाम से समां बांध दिया।

मोहल्ला कच्चा कटरा में चल रहे उर्स शरीफ के दौरान सज्जादा नशीन इक़बाल हुसैन उर्फ फूल मियां की ओर से आयोजित मुशायरे की अध्यक्षता शहर काजी अकरम सलीम ने की, जबकि संचालन शायर असरार नसीमी बरेलवी ने किया। रात साढ़े आठ बजे शुरू हुए कार्यक्रम में श्रोताओं ने शेरो-शायरी और कविताओं पर जमकर तालियां बजाईं।

इस अवसर पर गणमान्य अतिथियों और पत्रकारों को किया गया सम्मानित:-

इस अवसर पर शायरों, कवियों, गणमान्य अतिथियों और पत्रकारों को अंगवस्त्र, प्रमाण पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वालों में व्यापारी नेता प्रदीप गुप्ता सर्राफ, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सौरभ गुप्ता रवि, हितेश गुप्ता रिंकू, भाजपा नेता अरुण यादव चैनू, रामौतार गुप्ता सहित वरिष्ठ पत्रकार मनोज प्रबल, इमरान सागर, मो. एजाज, अमुक सक्सेना, अनुज यादव और धर्मेंद्र यादव शामिल रहे।

मुख्य अतिथि प्रदीप गुप्ता ने कहा कि गद्दीनशीन इक़बाल हुसैन उर्फ फूल मियां नगर में गंगा-जमुनी तहजीब को सहेजने का सराहनीय कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह परंपरा उनके पूर्वजों द्वारा भी निभाई जाती रही है। कार्यक्रम ने आपसी भाईचारे और सांस्कृतिक सौहार्द का संदेश दिया।

रिपोर्टर – अमुक सक्सेना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD