जिलाधिकारी की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण की बैठक सम्पन्न हुईः-

शाहजहांपुर: जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) के संबंध में ईआरओ एवं एईआरओ के साथ कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने लॉगिन सक्रिय कर नोटिस जारी करने की प्रक्रिया तत्काल शुरू करें।
डीएम ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देशः-

जिलाधिकारी ने बताया कि 23 लाख 18 हजार मतदाता फार्म वितरित किए गए थे, जिनमें से 18 लाख 11 हजार फार्म प्राप्त हुए हैं। शेष फार्मों के मामलों में संबंधित विधानसभा क्षेत्र में ही सुनवाई होगी। सुनवाई के दौरान प्रतिदिन 150 से अधिक प्रकरणों की तिथि न लगाने तथा जन्म तिथि और जन्म स्थान से संबंधित अभिलेखों की गहन जांच करने के निर्देश दिए गए।
डीएम ने स्पष्ट किया कि यह कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है और किसी भी प्रकार की त्रुटि स्वीकार नहीं की जाएगी। बैठक में संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह
