शाहजहांपुर में जिलाधिकारी ने सुनी जनता की फरियाद, कार्रवाई के दिए आदेश…

जनसुनवाई में जिलाधिकारी सख्त नारज़, निष्पक्ष निस्तारण के दिये कड़े निर्देश:-

शाहजहांपुरः जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में आयोजित जनसुनवाई के दौरान आमजन की समस्याएं सुनीं। जनसुनवाई में दूर-दराज से आए नागरिकों ने अपनी व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याएं जिलाधिकारी के समक्ष रखीं, जिन्हें उन्होंने गंभीरता से सुना। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि प्राप्त प्रत्येक शिकायत का निस्तारण समयबद्ध, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से किया जाए।

उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जनसमस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जनता की समस्याएं सुनकर जिलाधिकारी ने दिए कार्रवाई के निर्देशः-

जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि जनसुनवाई में प्राप्त प्रकरणों का मौके पर जाकर सत्यापन कर समाधान सुनिश्चित किया जाए तथा शिकायतकर्ता को समय से अवगत कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनसुनवाई का उद्देश्य केवल शिकायत दर्ज करना नहीं, बल्कि उसका प्रभावी समाधान करना है, जिससे आम जनता का प्रशासन पर विश्वास बना रहे।

रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD