शाहजहांपुर में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर होगी सख़्ती..

जनपद शाहजहांपुर में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने सख़्त कार्यवाही के दिए आदेशः-

शाहजहांपुरः जनपद शाहजहांपुर में गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों पर जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कड़ी कार्यवाही के संकेत दिए हैं। कैंप सभागार में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि गैर मान्यता के तहत कोई भी विद्यालय संचालित नहीं होना चाहिए। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी स्कूलों की सूची बनाकर तत्काल कार्रवाई की जाए। बैठक में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने जानकारी दी कि अब तक 67 गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को नोटिस देकर बंद कराया जा चुका है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि यदि कहीं भी अवैध रूप से स्कूल संचालित पाया गया तो संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

जिलाधिकारी ने गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों को दिए निर्देशः-

बैठक में जर्जर विद्यालय भवनों की समीक्षा भी की गई। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि एक सप्ताह के भीतर जर्जर भवनों का ध्वस्तीकरण और नीलामी की प्रक्रिया पूरी की जाए। वहीं बच्चों के आधार कार्ड लंबित आवेदनों पर भी प्राथमिकता से कार्य करने के आदेश दिए। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों में विद्युत कनेक्शन नहीं है वहां तत्काल कनेक्शन सुनिश्चित कराया जाए। साथ ही, 126 विद्यालयों के ऊपर से गुजर रही हाई टेंशन विद्युत लाइनों को एक माह के भीतर शिफ्ट करने का निर्देश दिया गया। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को बच्चों की आपार आईडी तेजी से बनाने और विद्यालयों में होने वाली निपुण परीक्षा को गुणवत्तापूर्ण ढंग से संपन्न कराने के निर्देश दिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अपराजिता सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेंद्र कुमार, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी ऋषि पाल सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्टर डीपी सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD