शाहजहांपुर में शांति समिति की बैठक में सौहार्द बनाए रखने का संदेश मिला…

मीरानपुर कटरा में त्योहारों के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस ने गश्त बढ़ाई, शांति समिति की बैठक में दिया सौहार्द बनाए रखने का संदेश:-

शाहजहाँपुरः जनपद के थाना मीरानपुर कटरा में आगामी त्यौहारों को शांति और सौहार्द के माहौल में संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी कमान संभाल ली है। बुधवार को एएसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे, सीओ तिलहर ज्योति यादव, ट्रेनी सीओ आकृति पटेल व थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल ने भारी पुलिस बल के साथ कस्बे की मुख्य सड़कों पर पैदल गश्त कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों और राहगीरों से संवाद कर अफवाहों से दूर रहने और आपसी भाईचारे को बनाए रखने की अपील की। पैदल गश्त से कस्बे के लोगों में विश्वास और सुरक्षा की भावना और प्रबल हुई।

पीस कमेटी की बैठक, अफसरों ने दिए सख्त निर्देशः-

इसी क्रम में थाना कटरा परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता एएसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे ने की। बैठक में तहसीलदार दीपेंद्र कुमार, सीओ ज्योति यादव, ट्रेनी सीओ आकृति पटेल, थाना प्रभारी जुगल किशोर पाल सहित बड़ी संख्या में कमेटी सदस्य और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे। बैठक में सभी समुदायों के प्रतिनिधियों ने अपने सुझाव रखे और सौहार्द कायम रखने का संकल्प दोहराया।

तय मार्ग से ही निकलेंगे जुलूसः-

बैठक को संबोधित करते हुए एएसपी ग्रामीण दीक्षा भवरे ने कहा कि त्योहारों के दौरान निकलने वाले जुलूस निर्धारित मार्गों से ही निकाले जाएंगे। किसी भी परंपरा में बदलाव नहीं होगा। यदि कोई अफवाह फैलाता है तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लोगों से कहा कि त्योहार मेल-जोल और भाईचारे के साथ मनाएँ ताकि जिले की गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल कायम रहे।

चाक-चौबंद होगी सुरक्षाः-

एएसपी ने भरोसा दिलाया कि पुलिस-प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से चाक-चौबंद रखी जाएगी। संवेदनशील इलाकों में विशेष निगरानी होगी और पुलिस बल लगातार गश्त करेगा। इसके साथ ही साफ-सफाई व विद्युत आपूर्ति को दुरुस्त रखने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं। बैठक में मौजूद अफसरों और कमेटी सदस्यों ने एक स्वर में लोगों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं स्थानीय लोगों ने भी प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया और कहा कि त्योहार इस बार भी आपसी एकता और भाईचारे की मिसाल कायम करेंगे।

पप्पू अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD