शाहजहांपुर में तेज रफ्तार ट्राले ने मचाया कहर, कई वाहनों को मारी टक्कर, तीन लोग घायल…

मीरानपुर कटरा में तेज रफ्तार ट्राले ने मचाई तबाही, बाइक-ई रिक्शा-टैम्पो और कार चपेट में, तीन लोग गंभीर रूप से घायलः-

शाहजहाँपुरः जनपद के थाना कटरा अंतर्गत लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर मंगलवार दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब बरेली से पीयूपी लोड कर सहारनपुर जा रहा एक तेज रफ्तार ट्राला अचानक अनियंत्रित होकर पटरी पर खड़े वाहनों में जा घुसा। भीषण टक्कर में बाइक, ई-रिक्शा, टैम्पो और कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया किः-

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना कटरा अल्ट्रासाउंड सेंटर के सामने स्थित मुशर्रफ खां की पुलिया पर हुई। ट्राला अचानक नियंत्रण खो बैठा और वहां खड़े वाहनों को रौंदता चला गया। हादसे में बाइक सवार टिंकू निवासी सिउरा, ई-रिक्शा चालक चंद्रसेन निवासी सिउरा तथा पटरी पर खड़ी महिला आरती गंभीर रूप से घायल हो गईं। जबकि टैम्पो और कार सवार लोग बाल-बाल बच निकले।

हादसे के दौरान आसपास मौजूद खोमचे वाले और अन्य लोग किसी तरह भागकर अपनी जान बचा सके। टक्कर इतनी भयावह थी कि क्षणभर में वाहनों के परखच्चे उड़ गए और हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया तथा क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया। पुलिस ने मौके से ट्राला कब्जे में लेकर चालक को अभिरक्षा में भेज दिया है। हादसे के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।

पप्पू अंसारी की रिपोर्ट

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD