रात को सात पशुओं की तस्करी करते पिकअप वाहन को पुलिस ने पकङा, होगी मामले की जाँच:-
जांजगीर-चांपा में रात को सात पशुओं की तस्करी करते पिकअप वाहन को पुलिस ने जप्त किया। वो केरा से शिवरीनारायण होते टुंडरी के तरफ ले जाते समय दूरपा मोड़ में तस्कर चढ़े पुलिस के हाथो पकङे गए। इसके बारे में बजरंग दल के सदस्यों ने पुलिस को सूचना दी थी। फिर पुलिस ने शिवरीनारायण में पशुओं से भरा वाहन सहित आरोपी को लिया के हिरासत में, पुलिस ने कहा हैं- कि मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की कह रही बात की।
पुलिस ने कहा हैं- कि:-

पुलिस ने कहा है-कि जिले में पशु तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। और मामले की जांच कर कड़ी कार्यवाही करने की बात की हैं।
सुदर्शन मानिकपुरी
