बच्चों ने दिखाए विज्ञान के करतब, सांसद और जिलाधिकारी ने किया अवलोकन:-

श्रावस्ती: कलेक्ट्रेट स्थित तथागत हाल में राष्ट्रीय अविष्कार अभियान के तहत जनपद स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय सांसद श्रावस्ती राम शिरोमणि वर्मा, माननीय विधायक भिनगा इंद्राणी वर्मा, जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पांडेय, माननीय विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश पांडेय, और मुख्य विकास अधिकारी शाहिद अहमद ने द्वीप प्रज्वलित कर किया।

माननीय जनप्रतिनिधियों और जिलाधिकारी ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और बच्चों से विज्ञान प्रदर्शनी में लगाए गए उनके विषय के संबंध में जानकारी ली। जिलाधिकारी ने कहा कि सुव्यवस्थित, सुसंगठित और क्रमबद्ध ज्ञान ही विज्ञान है। छात्र-छात्राएं विज्ञान के प्रति अपनी अभिरुचि बढ़ाते हुए इस क्षेत्र में अपनी विशेष पहचान बनाएं।
छात्र-छात्राओं ने दिखाया हुनर, सांसद ने कहा- विज्ञान से बढ़ेगी रुचिः-

माननीय सांसद ने कहा कि छात्रों में विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रति रुचि बढ़ाना राष्ट्रीय आविष्कार अभियान का मुख्य उद्देश्य है। माननीय विधायक भिनगा ने कहा कि यह कार्यक्रम बच्चों के मन में नए विचारों को विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करता है।
प्रदर्शनी में निर्णायक मंडल द्वारा सभी बच्चों के मॉडल का आकलन किया गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान वाले छात्र-छात्राओं को माननीय सांसद, माननीय विधायक भिनगा, माननीय विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि, जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
रिपोर्टर – सतीश दुबे
