जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मेला क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा:-

श्रावस्ती: कार्तिक पूर्णिमा पर सीताद्वार मंदिर परिसर में लगने वाले वार्षिक मेले को शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया।
मेला क्षेत्र को 2 सुपरजोन, 8 जोन और 17 सेक्टर में विभाजित किया गयाः-

इस दौरान दोनों अधिकारियों ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस अधिकारियों के साथ विस्तृत ब्रीफिंग की। जिलाधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र को 2 सुपरजोन, 8 जोन और 17 सेक्टर में विभाजित किया गया है। सुचारू व्यवस्था के लिए 4 सुपर जोनल, 32 जोनल और 68 सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की ड्यूटी शिफ्टवार लगाई गई है।
अधिकारियों को दिए निर्देशः-

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आपसी समन्वय बनाए रखते हुए लगातार क्षेत्र में भ्रमणशील रहें और किसी भी समस्या की सूचना तत्काल उच्चाधिकारियों को दें। उन्होंने विशेष रूप से महिलाओं, बच्चों और बुजुर्ग श्रद्धालुओं की सुरक्षा व सुविधा पर ध्यान देने को कहा।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देशः-

पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कड़े निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि मेले में सीसीटीवी कैमरों से व्यापक निगरानी रखी जाए, और सादी वर्दी में महिला एवं पुरुष पुलिस कर्मियों की तैनाती के जरिए अराजक तत्वों पर पैनी नजर रखी जाए।
निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे अधिकारीः-

इस मौके पर अपर जिलाधिकारी अमरेन्द्र कुमार वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक मुकेश चन्द्र उत्तम, एसडीएम इकौना पीयूष जायसवाल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी संजय कुमार शर्मा, जिला पंचायत राज अधिकारी नन्दलाल, खण्ड विकास अधिकारी इकौना, तथा मेला समिति के सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
रिपोर्टर – राघवेंद्र तिवारी
