दिल्ली में विस्फोट के बाद श्रावस्ती में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गयाः-

श्रावस्तीः जिलाधिकारी अश्वनी कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी ने महत्वपूर्ण स्थानों, भीड़ भाड़ वाले इलाकों और इंडो-नेपाल बॉर्डर का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। पुलिस ने संवेदनशील क्षेत्रों, बाजारों, सार्वजनिक आयोजनों और धार्मिक स्थलों पर गश्त और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।

स्थानीय स्तर पर खुफिया तंत्र को सक्रिय कर दिया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें और कोई भी सूचना प्राप्त होने पर सीधे पुलिस प्रशासन को अवगत कराएं।
प्रशासन आपकी सुरक्षा के प्रति पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। इस परिस्थिति में आपसी सहयोग और समन्वय अत्यंत आवश्यक है।
रिपोर्टर – सतीश दुबे
