जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जी एन तथा पुलिस अधीक्षक ने की गर्भवती महिलाओं की गोदभराई…

योगी सरकार चला गांव की ओर जिला प्रशासन को गांवों में चौपाल लगाकर समस्या के समाधान का निर्देशः-

सिद्धार्थनगरः उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थ नगर जिले के नवागत जिलाधिकारी शिवशरणप्पा,जी,एन और पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन प्रशासन चला गांव की ओर योजना के अन्तर्गत नौगढ़ तहसील के गांव बर्डपुर नवम्बर छ के पंचायत भवन में जिले के अधिकारियों के साथ तीस अक्टूबर को चौपाल लगाकर गांव बासियों की समस्या से अवगत होकर समाधान की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई साथ ही साथ सरकार द्वारा चलाए जा रहे योजनाओं को धरातल पर देखा और गर्भवती महिलाओं का जहां गोदभराई करवाया वहीं आयुष्मान कार्ड तथा पेंशन के लाभार्थियों का सत्यापन भी कराया।

योगी सरकार का निर्देश है – किः-

जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि योगी सरकार का निर्देश है कि जिला प्रशासन के मुखिया जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ गांवों में चौपाल के माध्यम से जनता से जुड़े और उनकी समस्या से अवगत होकर तत्काल समाधान करना सुनिश्चित करें शासन ने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य लाभ दिलाने तथा प्रधानमंत्री सम्मान निधि, वृद्धा पेंशन, सहित अन्य सरकारी योजनाओं का भौतिक सत्यापन कराया जाय शासन ने अपने निर्देश में कहा है कि जनता को सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी जाए जिससे आपातकालीन स्थिति में 112 नवम्बर डायल कर अपने आप को सुरक्षित महसूस करें।

चौपाल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ रजत कुमार चौरसिया, एडीएम गौरव श्रीवास्तव,पीडी नागेन्द्र मोहन राम त्रिपाठी एस डी एम कल्याण सिंह मौर्य,समाज कल्याण अधिकारी महिपाल सिंह जिला प्रशासन के सभी विभागों के मुखिया की उपस्थिति प्रमुख रहा।

रिपोर्टर – हरी प्रसाद पाठक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD