पुलिस की कार्रवाई: जुआ अधिनियम के तहत 7 अभियुक्त गिरफ्तारः-

सीतापुरः पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 हिस्ट्रीशीटर सहित 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक सीतापुर श्री अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर पुलिस टीम ने गोमती नदी के किनारे शमशान घाट पर छापा मारा, जहां ये अभियुक्त जुआ खेलते हुए पकड़े गए।
गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:-
1. पटरु पुत्र कन्तु निवासी कहारन टोला कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
2. मोती लाल पुत्र जंगली निवासी कहारन टोला कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
3. नैमिष कुमार पुत्र स्व0 कमल नैना चार्य निवासी कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
4. विवेक पुत्र पप्पू निवासी पश्चित वार्ड कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
5. रामू पुत्र जयराम निवासी उत्तर वार्ड कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
6. सत्यम पुत्र रामदल निवासी कहारन टोला कस्बा व थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
7. आकाश पुत्र गंगाराम निवासी ग्राम औरंगाबाद थाना नैमिषारण्य जनपद सीतापुर
बरामदगी का विवरण:-
एक अदद ताश की गड्डी (52 ताश के पत्ते)
कुल 10,290 रुपये नकद
पुलिस टीम:-
1. उ0नि0 श्री रमेश चन्द्र जायसवाल
2. का0 मोहित मावी
3. का0 सुमित कुमार
4. का0 उमेश रजक
5. का0 राहुल शर्मा
6. का0 यश कुमार
पुलिस ने इस मामले में विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और आगे की जांच जारी है।
रिपोर्टर – रविशंकर मिश्र
