सीतापुर में अवैध निर्माण के खिलाफ आवाज, जांच की मांग…

खैराबाद में बिना मानचित्र के व्यावसायिक निर्माण, प्रशासन पर सवालः-

सीतापुरः नगर पालिका परिषद खैराबाद के मोहल्ला तुर्कपट्टी एवं ग्राम अर्जुनपुर में नजूल, ऊसर व कब्रिस्तान भूमि पर बिना मानचित्र के किए गए अवैध व्यावसायिक निर्माण की जांच की मांग। नगर पालिका परिषद खैराबाद क्षेत्र में प्रशासन द्वारा निरंतर अवैध कब्जों एवं अतिक्रमण के विरुद्ध सराहनीय कार्रवाई की जा रही है, किंतु इसी क्रम में एक अत्यंत गंभीर एवं संवेदनशील मामला संज्ञान में आया है, जिसकी निष्पक्ष जांच अत्यंत आवश्यक प्रतीत होती है।

कब्रिस्तान भूमि पर अवैध दुकानेंः-

नगर पालिका परिषद खैराबाद के मोहल्ला तुर्कपट्टी एवं ग्राम अर्जुनपुर में, डॉ. जमीर के पास तथा शहीद लाला हरदयाल स्मारक के दाहिनी ओर स्थित भूमि, जो कि राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 320, 321, 322 एवं 1042 के अंतर्गत नजूल, ऊसर एवं कब्रिस्तान के रूप में दर्ज है, वहां पर लगभग दस व्यावसायिक (कमर्शियल) दुकानों का निर्माण किया गया है। गौर करने योग्य तथ्य यह है कि उक्त दुकानों का निर्माण पूर्णतः व्यावसायिक एवं व्यवसायिक लाभ के उद्देश्य से किया गया है, जबकि इनका कोई भी भवन मानचित्र नगर पालिका परिषद से स्वीकृत नहीं है। उल्लेखनीय है कि पूर्व में तत्कालीन अधिशासी अधिकारी/अभियंता श्री वैभव त्रिपाठी द्वारा दिनांक 19/05/2023 को उक्त निर्माण को अवैध मानते हुए निर्माण कार्य रोकने हेतु नोटिस भी निर्गत किया गया था।

नजूल भूमि पर अवैध निर्माण, जांच की मांगः-

इसके उपरांत भी न तो निर्माण को ध्वस्त किया गया और न ही यह स्पष्ट किया गया कि बिना मानचित्र, बिना भूमि उपयोग परिवर्तन एवं बिना सक्षम स्वीकृति के यह निर्माण कैसे पूर्ण हो गया। नजूल, ऊसर एवं कब्रिस्तान जैसी संवेदनशील भूमि पर व्यावसायिक निर्माण न केवल कानून का उल्लंघन है, बल्कि सामाजिक एवं प्रशासनिक दृष्टि से भी अत्यंत गंभीर विषय है। कि— उक्त भूमि एवं निर्माण की राजस्व, नगर पालिका एवं विधिक जांच कराई जाए। यह स्पष्ट कराया जाए कि बिना मानचित्र एवं बिना वैध अनुमति के निर्माण कैसे हुआ। दोषी व्यक्तियों/अधिकारियों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। अवैध निर्माण को तत्काल सील/ध्वस्त किए जाने के निर्देश दिए जाएं। आशा है कि जनहित एवं कानून के संरक्षण में आप शीघ्र आवश्यक कार्रवाई करेंगे।

रिपोर्टर – प्रतिक्षा सिंह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD