बॉक्सिंग संघ ने किया भव्य आयोजन, कई प्रमुख हस्तियों की उपस्थिति:-

सुल्तानपुर: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर जिला बॉक्सिंग संघ का भव्य आयोजन हो रहा है। इस आयोजन में कई प्रमुख हस्तियों ने शिरकत की, जिनमें चाणक्य टीवी उत्तरप्रदेश के हेड रामबाबू यादव भी शामिल थे। उन्होंने पोस्टर विमोचन किया। आयोजन में जिला बॉक्सिंग संघ अध्यक्ष पुलकित सिंह, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष चंदन नरायन सिंह, बॉक्सिंग कोच व महासचिव विजय यादव, जी बॉक्सिंग संघ के उपाध्यक्ष अनुराग पांडे, सभासद संदीप गुप्ता, समाज सेवी अर्जुन इंसान, मंडल मंत्री दुबेपुर महेश यादव।

स्वंसेवक नरेंद्र जायसवाल, महिला मोर्चा की अध्यक्षा रेखा निषाद, बीजेपी की नगर अध्यक्ष रीना जायसवाल, दीपक जायसवाल, अनुसूचित की जिला अध्यक्षा सुमन राव कोरी, मीडिया कर्मी सलीम इदरीसी, और ओलंपिक संघ उप सचिव दीपक श्रीवास्तव समेत अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
रिपोर्टर – रामबाबू यादव
