उत्तर प्रदेश सीएम योगी का औरैया दौरा: बाढ़ प्रभावितों को राहत, 4 लाख तक की आर्थिक मदद…

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को जनपद औरैया के ककोर स्थित मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण किया और की आर्थिक मददः-

उत्तर प्रदेशः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को औरैया जिले के ककोर स्थित मुख्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और आर्थिक सहायता प्रदान की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से बाढ़ की स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और बाढ़ पीड़ित परिवारों को चेक व राहत सामग्री का वितरण भी किया। जानकारी के अनुसार, विकास खंड औरैया व अजीतमल के 12 राजस्व गांवों के लगभग 5,000 परिवार बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

मुख्यमंत्री ने बाढ़ से प्रभावित की आर्थिक सहायताः-

मुख्यमंत्री ने प्रभावित परिवारों को 4 लाख रुपये तक की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। साथ ही राहत किट में 10 किलो चावल, आटा, आलू, दाल, तेल, नमक व मसाले का राहत पैकेट वितरित किया। इसके अतिरिक्त, जिनके मकान बाढ़ में पूरी तरह बह गए, उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत नया घर उपलब्ध कराया जाएगा।

सरकार द्वारा स्वास्थ्य शिविर, नावों की व्यवस्था, बाढ़ चौकियों तथा पशुओं के लिए चारे की भी विशेष व्यवस्था की गई है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सरकार पूरी तरह से बाढ़ पीड़ितों के साथ है। किसानों की फसल क्षति का भी सर्वे कराया जाएगा और उन्हें भी हरसंभव राहत दी जाएगी।”

रिपोर्ट: रामजी पोरवाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD