बेत्रवती में गंदे नालों का पानी, मां वैष्णो आरती का पानी नहाने लायक नहीं:-

मध्य प्रदेश: विदिशा की जीवनदायिनी बेतवा नदी की खस्ता हालत है। शहर के 6 गंदे नाले सीधे तौर पर बिना किसी ट्रीटमेंट के नदी में मिल रहे हैं। जिससे नदी का पानी नहाने लायक नहीं रह गया है। नदी के पानी में बदबू आती है और यह प्रदूषण का एक बड़ा कारण बन रहा हैं।
बेत्रवती की दुर्दशा, 6 गंदे नाले सीधे नदी में मिल रहेः-
नगर पालिका के अधिकारियों का कहना है कि नाले का पानी नदी में नहीं जा रहा। लेकिन स्थानीय लोगों का आरोप है कि शहर के सभी गंदे और केमिकल नाले बिना किसी ट्रीटमेंट के सीधे बेतवा में डाले जा रहे हैं। बेतवा उत्थान समिति ने नदी के संरक्षण के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए हैं, जिसमें 10 जनवरी को जन-जागृति रैली और 11 जनवरी को विशेष श्रमदान शामिल है।
रिपोर्टर – गजेंद्र सिंह राजपूत
