AJMER पुलिस की मौजूदगी में मॉल-बाजारों में जमकर तोड़फोड़

AJMER

AJMER पुलिस की मौजूदगी में मॉल-बाजारों में जमकर तोड़फोड़

AJMER
AJMER

पुलिस की मौजूदगी में अजमेर के सिटी स्क्वॉयर, मीराज मॉल और अन्य बाजारों में वकीलों ने जमकर तोड़फोड़ की।

बंद के दौरान मुट्‌ठी भर पुलिस के जवान वकीलों को रोकने में असफल रहे। उधर, दोपहर करीब 12 बजे बड़ी संख्या में वकील

अजमेर कोर्ट के पास इकट्‌ठे हुए हैं। जयपुर-अजमेर रोड को जाम कर दिया है। पुलिस उन्हें समझाने का प्रयास कर रही है।

खुली दुकानें देखकर भड़के बंद के दौरान अजमेर रेलवे स्टेशन के सामने होटल और दुकान खुली देख वकील भड़क गए।

उन्होंने दुकान-होटल की जाली पर डंडे मारे। दुकानों के सामान भी फेंक दिए। इस दौरान कुछ वकील गुस्साए साथियों को शांत

कराते भी नजर आए। उधर, पुष्कर और नसीराबाद के बाजार भी पूरी तरह से बंद हैं।

अतिआवश्यक सेवाओं को बंद से छूट पुष्कर में सीनियर एडवोकेट पुरुषोत्तम जाखेटिया की हत्या के विरोध में आज (शनिवार) अजमेर

पुष्कर, नसीराबाद और ब्यावर बंद है। केवल मेडिकल स्टोर, स्कूल और पेट्रोल पंप को छूट रहेगी। बिजयनगर गैंगरेप-ब्लैकमेल कांड के विरोध में

एक मार्च को भी अजमेर शहर बंद रखा गया था। एक हफ्ते में यह दूसरा मौका है, जब बंद का ऐलान किया गया है।

शराब के ठेकों पर भी पहुंचे वकील, संचालक को पीटा वकीलों ने अजमेर के पुष्कर रोड और सिने वर्ल्ड स्थित शराब

ठेकों में भी हंगामा किया। एक ठेका संचालक और मौके पर शराब पी रहे युवक की पिटाई की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD