MUMBAI एक्टर बनने के लिए डॉक्टरी छोड़ी

MUMBAI

MUMBAI एक्टर बनने के लिए डॉक्टरी छोड़ी

MUMBAI
MUMBAI

भूमिका मीना इंडस्ट्री की एक उभरती हुई सितारा हैं।

फिलहाल वो अमेजन MX प्लेयर के शो में ‘चिड़िया उड़’ में लीड रोल में नजर आ रही हैं।

इस शो में भूमिका को जैकी श्रॉफ, मीता वशिष्ठ और सिकंदर खेर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ काम करने का मौका मिला है।

सवाल- ‘चिड़िया उड़’ में आपका किरदार सेक्स वर्कर का होता है। रोल की तैयारी और चुनौतियों के बारे में बताएं।

जवाब- मेरा मानना है कि बतौर एक्टर हमारी तैयारी रोल मिलने के बहुत पहले शुरू हो जाती है।

जब मैंने तय किया था कि मुझे एक्टर बनना है, उस वक्त मैंने सोच लिया था कि मुझे बैकअप में कुछ नहीं रखना।

मुझे सिर्फ एक्टिंग पर फोकस करना है। मैंने अलग-अलग टीचर के साथ ट्रेनिंग ली है।

सहर का किरदार के लिए मैंने बहुत रिसर्च किया है। रिसर्च में मुझे कई शॉकिंग चीजें पता चली।

मैंने दो-तीन बार कमाठीपुरा भी गई थी। कोविड की वजह से ऑन फील्ड बहुत रिसर्च नहीं कर पाई।

सेक्स वर्कर को लेकर मेरी जो समझ बनी, उसमें ऑनलाइन रिसर्च और डॉक्यूमेंट्री का रोल ज्यादा है।

मेरी मां गांव में रही हैं, उन्होंने भी मुझे कई किस्से बताए। इस रोल को निभाने में कई चुनौतियां मिली लेकिन जब आप नए होते हैं तो वो चैलेंज भी आपको एक्साइटमेंट देते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Website Design By CMN Media PVT LTD