गाजियाबाद में तैनात एक महिला अधिकारी की नौकरी बचाने के नाम पर उसका शोषण किया नोएडा जीएसटी विभाग के आईएएस अधिकारी संदीप भागिया नेः-
नोएडाः जीएसटी विभाग में तैनात आईएएस अधिकारी संदीप भागिया ने गाजियाबाद में तैनात एक महिला अधिकारी की नौकरी बचाने के नाम पर नोएडा के एक फाइव स्टार होटल में महिला का शोषण किया।होटल 3 दिनों के लिए बुक किया गया था। महिला शिकायत कर्ता ने बताया है- कि जब महिला अफसर ने होटल के CCTV की जाँच की भी माँग करी है, भारत समाचार के खुलासे के बाद सरकार ने जांच के आदेश दिए हैं लेकिन यह जांच भी जीएसटी विभाग ही कर रहा है जबकि महिलाओं ने किसी अन्य स्वतंत्र एजेंसी से जांच की मांग की थी।