नोएडा बिग ब्रेकिंग न्यूज़ः-
उत्तर प्रदेश की शो विंडो कहे जाने वाले नोएडा शहर में एक बार फिर जागा धर्मांतरण का जिन्न।
विशेष समुदाय की महिला समेत 2 अभियुक्तों ने युवती का जबरन धर्मांतरण कर युवक से करवाया निकाह।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए विशेष समुदाय की आरोपी महिला समेत 3 शातिर अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।
मूल रूप से बिहार निवासी अनीशा, बिस्मिल्लाह व राजा मियां के रूप में हुई गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान।
शातिर अभियुक्तों ने युवती का जबरन धर्मांतरण करवा कर धोखाधड़ी से राजा नाम के युवक से करवाया था निकाह।
नोएडा के फेस -3 थाना पुलिस ने शातिर अभियुक्तों को गाजियाबाद से किया गिरफ्तार।